बस्ती। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न करवाने हेतु निर्वाचन आयोग ने संतोष कुमार संभागीय खाद्य नियंत्रक लखनऊ को बस्ती जिले का प्रेक्षक नियुक्त किया है। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चंद ने दी है।
उन्होंने बताया कि प्रेक्षक महोदय सर्किट हाउस बस्ती में ठहरे हुए हैं। चुनाव में किसी भी प्रकार सुझाव एवं शिकायत हेतु प्रेक्षक के नंबर-9839513202 और 05542-299433 पर संपर्क किया जा सकता है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal