गोण्डा। थाना तरबगंज द्वारा रमेश कुमार पुत्र बाबूराम कोरी नि0 ग्राम शिवपुरी टेपरा मौजा बकियापुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-177/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। थाना वजीरगंज द्वारा बासमती पत्नी नानबाबू नि0ग्राम डुमरियाडीह थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-212/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। थाना नवाबगंज द्वारा भगवान दास निषाद पुत्र सदल निषाद नि0 दर्शन झाली मौजा गेडसर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 15 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-213/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। थाना मोतीगंज द्वारा धनपता पत्नी राम औतार नि0 ग्राम हरिचरन पाही मौजा छाछपारा कानूनगो थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-141/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।