तांत्रिक पर गंभीर आरोप, दी तहरीर

लालगंज, प्रतापगढ़। सांगीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर हरिकरन का पुरवा निवासी स्वामीशंकर यादव पुत्र रामधन यादव ने सोमवार को पुलिस को दी गई तहरीर मे एक तांत्रिक पर बहू के साथ अमर्यादित आचरण का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि वह दिल्ली मे सेना मे नौकरी करता है। इस बीच गांव में एक तांत्रिक आया और कुछ दिनों से जबरिया उसके घर मे रहने लगा। आरोप है कि तांत्रिक देर रात उसकी बहू को लेकर नदी के किनारे श्मशान जाया करता है। आरोप यहां तक है कि पीडित की पत्नी ने एक दिन तांत्रिक को बहू के साथ आपत्तिजनक स्थिति मे देखा भी। पीडित की पत्नी ने तांत्रिक को फटकार लगाते हुए जब घर से जाने को कहा तो तांत्रिक व आरोपी बहू ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट भी की। पुलिस का कहना है तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।