प्राथमिक विद्यालय अगरडीहा के बच्चों ने प्रस्तुत किए जागरूकता नाटक-
बदलता स्वरूप
श्रावस्ती
अध्यक्ष,इंडियन रेडक्रास सोसायटी,जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देश पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की जनपद शाखा द्वारा रेडक्रॉस दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रेडक्रॉस भवन भिनगा पर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन उपाध्यक्ष,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शारदा प्रसाद तिवारी व चेयरमैन अरुण कुमार मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों, स्वयंसेवकों व एस.एस.बी के जवानों द्वारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से भिनगा रक्त कोष में 42 यूनिट रक्त दान किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी सीएचसी को संयुक्त जिला चिकित्सालय से एक व्हाट्सऐप ग्रुप रेफरल ट्रेकिंग श्रावस्ती के माध्यम से जोड़ा गया है। सीएचसी से जो भी केस रेफर होते हैं, उसकी जानकारी ग्रुप पर तत्काल उपलब्ध कराई जाती है, ताकि संयुक्त जिला चिकित्सालय में उस केस के विषय में आवश्यक तैयारी ससमय सुनिश्चित की जा सके। एक नई पहल यह भी शुरू की गयी है कि ब्लड बैंक में ऐसे ब्लड, जिनकी वैधता तिथि एक सप्ताह अथवा उससे कम समय में होने वाली है, की सूचना ग्रुप पर डाल दी जाती है, ताकि किसी सीएचसी में यदि किसी मरीज को खून की आवश्यकता है, तो वह बिना दाता के भी खून प्राप्त कर सकता है।
इस अवसर पर चेयरमैन अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि रेडक्रॉस द्वारा पूरे विश्व में आज रेडक्रॉस दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जनपद में मुख्य शाखा द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप व जूनियर रेडक्रॉस द्वारा प्राथमिक विद्यालय अगरडीहा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। रेडक्रॉस मानवता की सेवा में समर्पित संस्था है। जिसका उद्देश्य पीड़ितों की सेवा करना है अध्यक्ष,जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद शाखा लगातार अपने उद्देश्यों की तरफ बढ़ रही है।
इस कैंप में मानद सचिव, डॉ संत कुमार, एसएसबी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार, पी.आर.ओ, बी.एस.टी.वी प्रवीण कुमार पाण्डेय, काउंसलर ब्लड बैंक प्रियंका पाण्डेय, संस्था के सदस्य व एस.एस.बी के जवान उपस्थित रहे।
इसी क्रम में रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर जूनियर रेडक्रॉस की तरफ से प्राथमिक विद्यालय अगरडीहा में शिक्षक आनंद त्रिपाठी के नेतृत्व में छात्रों ने धूमधाम से रेडक्रास दिवस मनाया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा प्राथमिक उपचार और पर्यावरण जागरूकता पर जागरूकता नाटक प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में शिक्षक आनंद त्रिपाठी ने छात्रों को रेडक्रॉस व रेडक्रॉस दिवस के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम के उपरान्त बच्चों को टाफी चाकलेट भी वितरित किये गये।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal