अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही

गोण्डा। थाना तरबगंज द्वारा झिन्कू प्रसाद पुत्र फागूराम नि0 ग्राम टकटोना थाना तरबगंज जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0-179/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।