बदलता स्वरूप
जमुनहा-श्रावस्ती। बनगई बाजार मे चल रहे दस दिवसीय बनगई प्रीमियर लीग मैच मे मंगलवार को दो मैच खेले गये। जिस रोमांचक मैच मे जमुनहा ने गद्दीपुरवा की टीम को एक रन से हरा दिया।
न्यू बायज टीम जमुनहा ने मंगलवार को टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर मे अनुपम गुप्ता के 45 रन व एजाज अहमद के 29 रन की बदौलत 141 रन बनाये। जवाब मे गद्दी पुरवा की टीम ने रेहान के 28 रन व जाकिर के 32 रन की मदद से 140 रन ही बना सकी। जमुनहा की ओर से गेंदबाजी मे अली अहमद ने तीन ओवर में 16 रन देकर तीन व चांद बाबू ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाये।
दूसरे मैच मे बनगई की टीम ने पहले खेलते हुए 121 रन बनाये। जवाब मे मिर्जापुर की टीम मात्र 93 रनो पर सिमट गई। इस मैच मे शिवम मार्य को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
