बदलता स्वरूप गोंडा। थाना इटियाथोक द्वारा संजू पत्नी राम बहाल नि0 ग्राम तारी परसोहिया थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 227/23, 02. निर्मला पत्नी मनीराम नि0 ग्राम शहियापुर गनवरिया थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 228/23, धारा 60 आबकारी अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।