रियाद और दम्माम में होगा ज्योति का काव्य पाठ
बदलता स्वरूप प्रतापगढ़। बेल्हा की जानी-मानी कवयित्री सुश्री ज्योति त्रिपाठी को सऊदी अरेबिया में काव्य पाठ हेतु आमंत्रित किया गया है l रियाद में 11मई तथा दम्माम में 12 मई को बेल्हा की आवाज गूंजेगी l ज्ञात हो कि ज्योति त्रिपाठी अभी तक देश की नामचीन हस्तियों के साथ कई बड़े-बड़े काव्य मंच साझा कर चुकी हैं l साहित्य के साथ-साथ अभिनय के क्षेत्र में बेल्हा का नाम रोशन किया है l उनकी एकल फिल्म रिलीज हो चुकी हैl वाह भाई वाह के मंच पर तीन बार प्रस्तुति दे चुकी हैं l ज्योति बेल्हा का नाम पूरे देश में प्रकाशित कर रही हैं, और अब पहली बार बेल्हा की मशाल सऊदी अरबिया में जलाने के लिए रवाना हो रही हैं ज्योति त्रिपाठी की उपलब्धियों पर खुशी व्यक्त करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. दयाराम मौर्य ‘रत्न ‘ने कि ज्योति को बेटियों की प्रेरणा स्रोत बताया l
समाजसेवी रोशनलाल उमर वैश्य ने कहा कि ज्योति बिटिया से लोगों को सबक लेना चाहिए l विदेश दौरे की खुशी में ट्रस्टी आनंद मोहन ओझा, समाजसेवी संजय शुक्ला, पत्रकार अखिल नारायण सिंह, अनूप त्रिपाठी साहित्यकार राधेश्याम दीवाना, अनिल कुमार निलय, श्रीनाथ मौर्य सरस काका श्री आदि ने ज्योति त्रिपाठी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
