दोनों देशों में सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से हुआ मैच
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। सशस्त्र सीमा बल 62वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी कार्यवाहक संदीप कुमार जेटली के दिशा निर्देश पर सीमा चौकी तुरुसमा के परिसर में शहीद धनश्याम गुर्जर की याद में एसएसबी तथा एपीएफ नेपाल के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें निरीक्षक सामान्य मन बहादुर गुरुंग ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस खेल को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच एक गहरी मित्रता का सम्बन्ध स्थापित करना है। इससे मित्रवत सम्बन्ध और प्रगाढ़ होंगे, एवं इस प्रकार के मैत्रीपूर्ण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर होता रहना चाहिए।और इससे मित्रता ही नहीं बल्कि खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए भी प्रभावशाली होता है। वहीं एसएसबी तथा एपीएफ नेपाल के बीच खेला गया वॉलीबाल मैच काफी रोमांचक रहा। इस दौरान प्रतियोगिता में नेपाल एपीएफ के डीएसपी दीपक चंद्र के साथ सीडीओ विपिन आचार्य तथा एपीएफ के जवान एवं एसएसबी टीम से सहायक उप निरीक्षक ठाका राम,एसएसबी जवानों सहित असनहरिया तथा तुरुसमा के ग्राम प्रधान अमित श्रीवास्तव मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal