प्रदेश में तीन बार प्रतिभाग करने वाले पहलवान बैभव सिंह रहें सुपर हीरो
अयोध्या। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल में आनंद कबड्डी अकैडमी अयोध्या के द्वारा आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस आयोजन के मुख्य केंद्र बिंदु आनंद कबड्डी अकादमी अयोध्या के प्रतिभावान खिलाड़ी वैभव सिंह थे आनंद कबड्डी अकादमी अयोध्या के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि की भूमिका में वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूराम यादव जी एवं वरिष्ठ खिलाड़ी श्री विरेंद्र प्रताप सिंह, वार्ड अध्यक्ष भारत मौर्य , वरिष्ठ कबड्डी खिलाड़ी राम नरेश यादव जी एवं राकेश कुमार गुप्ता, वार्ड मंत्री राजू कोरी रहे कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से शुरू हुआ कार्यक्रम का संचालन का आनंद कबड्डी अकादमी अयोध्या के कोच राकेश मौर्य ने करते हुए अकादमी के प्रतिभावान खिलाड़ी वैभव सिंह के सफलता के पथ को अतिथियों के सामने व्यक्ति किया श्री मौर्य ने बताया कि वैभव सिंह 10 वर्ष की आयु से हमारी कबड्डी अकादमी से जुड़ा है और यह खिलाड़ी बहुत ही अनुशासित ढंग से पूरे मनोयोग से अकादमी में कबड्डी की तकनीकियों एवं बारीकियों को सीखा है प्रतिभावान खिलाड़ी वैभव सिंह की लगन और मेहनत का नतीजा हुआ कि वैभव सिंह राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में तीन बार अपने प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व कर चुका है और साथ ही साथ द्वितीय खेलो इंडिया पुणे महाराष्ट्र में अपने उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम का प्रतिनिधित्व करके अपने अकादमी का नाम ऊंचा किया है। वर्तमान में पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की कबड्डी की टीम में प्रतिनिधित्व करते हुए ईस्ट जोन कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया और ऑल इंडिया कबड्डी यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया। इसी कड़ी में भारत सरकार एवं यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दूरदर्शिता एवं भारत में खेलों के विकास के लिए आयोजित खेलो इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए इसका चयन हुआ ।
वैभव सिंह का चयन खेलो इंडिया में उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम में चयन के उपरांत आनंद कबड्डी अकैडमी के खिलाड़ियों एवं समस्त अयोध्या के कबड्डी खेल प्रेमियों मैं उत्साह एवं गर्व की भावना है। सम्मान समारोह में उपस्थित अतिथजनों ने वैभव सिंह के उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी।सम्मान समारोह के इसी क्रम में श्री राम वल्लभा भगवंत विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रतिभावान बैडमिंटन खिलाड़ी विपरान्श सिंह एवं उन्हीं के छोटे भाई दिव्यांशु सिंह का भी सम्मान आनंद कबड्डी अकादमी द्वारा किया गया यह दोनों भाई अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के द्वारा कई बार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। आनंद कबड्डी अकादमी के कोच उपेंद्र शुक्ला “लाल शुक्ला” ने कहा कि ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित करके आनंद कबड्डी अकादमी भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है और साथ ही साथ उपस्थित अतिथि जनों का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम में आनंद कबड्डी अकादमी के पूर्व खिलाड़ी डॉक्टर शरद श्रीवास्तव जी वा सीनियर खिलाड़ी यशवंत सिंह आदित्य सिंह देवेंद्र मौर्या आदि खिलाड़ी ने खिलाड़ियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal