लालगंज, प्रतापगढ़। लीलापुर थाना के अर्न्तगत तेज गति से आ रही दुग्ध वाहन डाला की चपेट मे आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। अन्तू थाना के कोलबझान निवासी यशवंत वर्मा 22 पुत्र रामबहादुर बाइक से बुधवार को लालगंज की ओर आ रहा था। अचानक प्रतापगढ़ रायबरेली नेशनल हाइवे पर रहिमाकुली गांव के पास सामने से तेज गति से आ रहे दुग्ध वाहन डाला ने बाइक सवार को अपनी चपेट मे ले लिया। दुर्घटना मे मौके पर ही बाइक सवार युवक यशंवत की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलने पर लीलापुर पुलिस घटनास्थल पहुंची और मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। इधर डाला चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे मे लेकर थाना मुख्यालय ले गयी। मृतक यशवंत तीन भाईयों मे सबसे छोटा था। यशवंत की मौत की खबर जब घर पहुंची तो परिजनों मे कोहराम मच गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal