बदलता स्वरूप बलरामपुर। 13 मई को होने वाले नगर निकाय निर्वाचन मतगणना को निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु तैयारियों के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समस्त एसडीएम, आरओ, अध्यक्ष प्रत्याशी व सभासद प्रत्याशी उपस्थित रहे। बैठक में प्रभारी अधिकारी कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 12 घंटे पूर्व मतगणना कार्मिकों का दूसरा रेंडमाइजेशन कराया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा मतगणना स्थल पर बैरिकेडिंग, एंट्री प्वाइंट, एग्जिट प्वाइंट, मीडिया सेंटर, इंटरनेट, प्रिंटर, कंप्यूटर आदि के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्मिकों के लिए नाश्ता पानी आदि की व्यवस्था, काउंटिंग एजेंट के लिए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कोई भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति मतगणना एजेंट न रहे। मतगणना के दौरान प्रत्येक काउंटिंग टेबल की वीडियोग्राफी कराए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरी निकाय व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
