बदलता स्वरूप बलरामपुर। एमएलके पीजी कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के क्षमता-निर्माण और कौशल-विकास हेतु मानवाधिकार पर सर्टिफिकेट कोर्स का संचालन नवंबर 2022 से फरवरी 2023 के बीच किया गया। सर्टिफिकेट कोर्स को सफलतापूर्वक संपन्न करने के पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद पांडेय जी के निर्देशन में दिनांक 11 मई को उक्त कोर्स के सर्टिफिकेट का वितरण 42 छात्र-छात्राओं के बीच किया गया। सर्टिफिकेट वितरण प्रमोद कुमार यादव, संदीप कुमार यादव, दिनेश कुमार एवं डॉ मनोज सिंह उपस्थित रहीं। विभाग के प्राध्यापकों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal