बदलता स्वरूप गोण्डा। अयोध्या में हो रहे भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण से खुश सनातन धर्म प्रेमी एवं धर्म के प्रति जागरूक रेल कर्मचारियों ने राष्ट्रहित, धर्म हित एवं सनातन धर्म की रक्षा के लिए अयोध्या धाम में किया सुंदरकांड पाठ का आयोजन। आयोजक राम ललित पांडे द्वारा बताया गया कि जब भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण हेतु रास्ता साफ हुआ था और सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था उसी समय श्री पांडे ने संकल्प लिया था कि जब मंदिर का निर्माण शुरू होगा तो हम अपने भगवान श्री राम का कीर्तन भजन सरयू तट पर करेंगे और संकल्पित श्री पांडे ने अपने सहयोगियों के साथ मां सरयू की गोद एवं नाव पर बैठकर अपने लगभग 70 से अधिक सहयोगियों के साथ नाव में किया सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन। तत्पश्चात बांटा गया प्रसाद, जिसमें बरेली से आये स्वर सम्राट संदीप मिश्रा, लवकुश शास्त्री जी महाराज, अशोक शर्मा, राम ललित पांडे, अनिल श्रीवास्तव, नवल किशोर, जंग बहादुर पाल, अरुण सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव, मदन मोहन शुक्ला, महेंद्र दूबे, सतीश दुबे, सौरभ श्रीवास्तव के साथ ही दर्जनों भक्त मौजूद रहे।
