पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले 2 युवक को पुलिस ने रुपयों समेत दबोचा

कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व नाजायज तमंचा तथा 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद

क्राइम रिपोर्टर रवि शर्मा
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नगर भिनगा अतुल कुमार चौबे के कुशल निर्देशन में वरिष्ठ थाना प्रभारी विसुनदेव पाण्डेय थाना कोतवाली भिनगा मय पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर वहदग्राम केवलपुर से अभियुक्तगण सुभाष उर्फ भोदू सिंह पुत्र अजय सिंह उर्फ छोटकऊ निवासी धरमपुर व आकाश सिंह उर्फ नान सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी धरमपुर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती सम्बन्धित मु.अ.सं. 197/2023 धारा 394 भा.द.वि को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की तलाशी पर अभियुक्त सुभाष उर्फ भोदू सिंह उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा 27 अप्रैल 2023 को अकबरपुर पेट्रोल पंप से लूटे हुए रूपये में से अभियुक्त सुभाष उर्फ भोदू सिंह उपरोक्त के कब्जे से रू. 470 व अभियुक्त आकाश सिंह उर्फ नान सिंह उपरोक्त के कब्जे से रू. 360 बरामद हुआ साथ ही घटना में प्रयुक्त 01 अदद एच.एफ. डीलक्स मोटरसाइकिल भी बरामद हुई । अभियुक्त सुभाष उर्फ भोदू सिंह पुत्र अजय सिंह उर्फ छोटकऊ निवासी धरमपुर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती के विरूद्ध थाना कोतवाली भिनगा पर मु.अ.सं. 221/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया । बीते माह 27 अप्रैल 2023 को भिनगा सेमरी रोड पर अकबरपुर गांव के पास स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप के सेल्समैन कालीचरन पुत्र रामराज यादव निवासी शिवानगर थाना ललिया जनपद बलरामपुर द्वारा थाना कोतवाली भिनगा पर उपस्थित आकर एक प्रार्थना पत्र दिया । जिसमें उनके द्वारा उल्लेखित किया गया कि दो व्यक्ति लाल रंग की मोटरसाइकिल से सेमरी की ओर से आये और टंकी से 1000 रूपये का तेल डलवाये तथा सेल्समैन द्वारा पैसे मांगनें पर सेल्समैन के हाथ से 2300 रूपया छीन लिये तथा तमंचे से फायर कर दिये जो कि सेल्समैन के बांये जांघ में जाकर लग गयी । प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली भिनगा पर मु.अ.सं. 197/2023 धारा 394 भा.द.वि बनाम दो व्यक्ति अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया था । घटना के अनावरण हेतु कई टीमें गठित की गई थी। थाना कोतवाली भिनगा पुलिस के अथक प्रयास से बुधवार 9 मई 2023 को वरिष्ठ उ.नि. विसुनदेव पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर दो संदिग्ध व्यक्तियों के विषय में जानकारी प्राप्त हुई मुखविर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचे । पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख दो व्यक्ति जो कि एक मोटरसाइकिल के साथ सेमरी खरगौरा मार्ग से प्रतापपुर को जाने वाले मार्ग पर मोड़ से करीब 100 मीटर आगे मार्ग के किनारे एकान्त में खडे थे ,मोटरसाइकिल को छोड़कर भागनें लगे जिन्हे घेर कर रोक लिया गया । रोके गये दोनो व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो उन्होनें अपना नाम सुभाष उर्फ भोदू सिंह पुत्र अजय सिंह उर्फ छोटकऊ निवासी धरमपुर,आकाश सिंह उर्फ नान सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी धरमपुर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती बताये। तलाशी लेनें पर अभियुक्त सुभाष उर्फ भोदू सिंह के कब्जे से 01 नाजायज तमंचा 315 बोर , 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 470 रूपया तथा अभियुक्त आकाश सिंह उर्फ नान सिंह उपरोक्त के कब्जे से 360/- रूपये बरामद हुआ साथ ही 1एच.एफ. डीलक्स मोटरसाइकिल वाहन संख्या उ. प्र.46 एन 7601 बरामद हुआ। दोनो अभियुक्तो से पूछताछ करनें पर उनके द्वारा बताया गया कि 27 अप्रैल 2023 को अकबरपुर गांव के पास स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप के सेल्समैन के ऊपर तमंचे से फायर करके हम लोगो नें सेल्समैन के हाथ से 2300 रूपये लूटे थे और नेपाल भाग गये थे। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा.द.वि की बृद्धि की गयी। तथा अभियुक्त सुभाष उर्फ भोदू सिंह उपरोक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली भिनगा पर मु.अ.सं 221/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।