वृद्धा का सई घाट पर मिला शव, हडकंप

बदलता स्वरूप लालगंज, प्रतापगढ़। घर से शौच को निकली मानसिक रूप से विक्षिप्त वृद्धा का सई नदी के घाट पर मिला देख ग्रामीणों मे हडकंप मच गया। सांगीपुर थाना के असांव गांव की कृपाला 80 पत्नी रामलखन वर्मा मंगलवार को सुबह शौच को गयी थी। काफी देर तक घर न पहुंचने पर परेशान स्वजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। अगले दिन बुधवार की शाम लालगंज थाना क्षेत्र अर्न्तगत सई नदी के गजेहडी के समीप गोबरा घाट के पास वृद्धा का शव पड़ा देख ग्रामीण आवाक रह गये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पहचान करायी। स्वजनों के द्वारा वृद्धा के मनोरोगी की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर स्वजनों को सौंप दिया। परिजनों ने वृद्धा के मनोरोगी का हवाला देते हुए पुलिस कार्रवाई न किये जाने की लिखित सूचना भी दी।