बदलता स्वरूप लालगंज, प्रतापगढ़। नगर पंचायत मे चुनाव को लेकर तेरह मई को होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासनिक प्रबंध गुरूवार से पुख्ता किये जाते दिखे। मतगणना स्थल लालगंज ब्लाक परिसर समेत इर्दगिर्द पुलिस चौकसी बढ़ी देखी गयी। वहीं एसडीएम तथा सीओ मतगणना को लेकर सुरक्षा प्रबन्धों की देखरेख में जुटे दिखे। मतगणना को पूरी तरह से शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ता बनाए जाने को लेकर पुलिस व प्रशासन फूंक फूंक कर कदम रख रही है। निर्वाचन अधिकारी पुनीत वर्मा ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के द्वारा नामित किये गये गणना एजेण्टो के सत्यापन के लिए पुलिस को सूची उपलब्ध करायी है। पुलिस गणना एजेण्टो के नाम को लेकर उनके चाल चरित्र को खंगालने मे जुटी हुई है। सूत्रों के मुताबिक प्रशासन ने उच्चस्तर पर गणना एजेण्टो के बनाए जाने मे उनके आपराधिक इतिहास को शून्य के मानक के तहत मातहतो को जांच पड़ताल कर आख्या लगाये जाने के निर्देश दिये है। पुलिस महकमा का कहना है कि यदि किसी नामित एजेण्ट के नाम पर एक भी एनसीआर दर्ज होगी तो उसे गणना एजेण्ट बनाए जाने की कदापि संस्तुति नही की जाएगी। ऐसे मे प्रत्याशी भी साफ सुथरे एजेण्टो की तलाश में माथापच्ची कर रहे हैं। लालगंज मे निकाय चुनाव शांतिपूर्ण कराने मे सफल दिखे प्रशासन के सामने अब मतगणना को भी शांतिपूर्ण कराने की चुनौती है। पुलिस लालगंज कालाकांकर हाइवे पर ब्लाक मुख्यालय होने के कारण हाइवे पर औचक चेकिंग अभियान भी तेज किये हुए है। मतगणना के दिन ब्लाक परिसर के बाहर भी कालाकांकर हाइवे पर वाहनों के प्रवेश रूटीन वे में प्रतिबंधित रखे जाने का भी प्रशासनिक खाका तैयार किया गया है। सीओ रामसूरत सोनकर का कहना है कि निकाय मतगणना को लेकर मतगणना के दिन मतगणना स्थल के अलावा नगर पंचायत की स्थानीय बाजार में पुलिस का पहरा सख्त होगा।