बदलता स्वरूप गोंडा। रानी बाजार स्थित श्री संकट मोचन महादेव मंदिर जीणोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव चार दिवसीय कार्यक्रम गुरुवार की रात भव्य भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ। समापन के पूर्व मंदिर परिसर में सभी भक्तों ने हवन पूजन किया और भगवान श्री शिव परिवार, सरस्वती जी ,काल भैरव एवं हनुमान जी की दर्शन कर आर्शीवाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर बड़ा ही सुंदर और मनमोहक सजा हुआ था। पुजारी पं बांके बिहारी द्वारा हवन पूजन का कार्यक्रम हुआ। भंडारे में भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप और नगर अध्यक्ष विशाल अग्रवाल शामिल हुए।। इस दौरान प्रदीप गर्ग, कमलेश नेवटिया , संदेश गर्ग,गनपत कसौधन, वैभव नारायन,शिव कुमार बड़क ऊ,विजय सोनी,राजू कौशल,अमित पचेरिया, सौरभ जैन, श्याम गोयल, दिवाकर सोमानी, रिशु अग्रवाल,मुकुल गुप्ता, महेश गुप्ता, किशन गुप्ता, अवधेश गुप्ता,अभिषेक गुप्ता,राम गुप्ता,केतन गुप्ता,सुधीर अग्रवाल,अनिल गुप्ता,
रेनू नेवटिया, स्वेता गर्ग, प्रीति नेवटिया, संगीता अग्रवाल, सरिता माहेश्वरी, मंजू कसौधन, कोमल पचेरिया,शिखा गुप्ता, ज्योति गुप्ता, मीरा कसौधन,भारी संख्या में लोग मौजूद रहें।
