बदलता स्वरूप लालगंज, प्रतापगढ़। नगर पंचायत चुनाव को लेकर आज होेने वाली मतगणना के लिए पुख्ता प्रशासनिक इंतजाम किये गये है। लालगंज ब्लाक सभागार में छः टेबल पर होने वाली मतगणना में प्रत्येक टेबल पर सुरक्षा की दृष्टिाकोण से एक दरोगा व तीन सिपाही मुस्तैद रहेंगे। वहीं ब्लाक परिसर मे जगह जगह खासी संख्या मे पुलिस की मुस्तैदी बनी रहेगी। प्रशासनिक व्यवस्था के तहत जलेशरगंज मोड भेभौरा समेत तीन जगहो पर बैरियर लगाकर आवागमन को व्यवस्थित किया जाएगा। मतगणना के दौरान ब्लाक परिसर के बाहर कालाकांकर मार्ग से गुजरने वाले वाहनो का भेभौंरा वाया वर्मा नगर रूट डायवर्जन भी किया गया है। सीओ रामसूरत सोनकर ने बताया कि मतगणना को लेकर लालगंज फोर्स के साथ सांगीपुर व संग्रामगढ़ की फोर्स भी मौजूद रहेगी। मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गयी हैं।