बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया है कि जनपद में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु वयोश्री एवं एडिप योजना के अन्तर्गत जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र द्वारा एम्लिको के सहयोग से विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंपों के सफल संचालन हेतु तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर नोडल नामित किया गया है।
उन्होने बताया कि यह कैंप विकास खण्ड हरिहरपुररानी में 15 मई को आयोजित होगा, जिसके लिए तहसील स्तर पर नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी भिनगा आशुतोष को नामित किया गया है। इसके अलावा विकास खण्ड जमुनहा में 16 मई को नोडल अधिकारी,उपजिलाधिकारी जमुनहा प्रेम कुमार राय, विकास खण्ड सिरसिया में 17 मई को नोडल अधिकारी,उपजिलाधिकारी भिनगा आशुतोष, विकास खण्ड गिलौला में 18 मई को नोडल अधिकारी, उपजिलाधिकारी इकौना रोहित, विकास खण्ड इकौना में 19 मई को नोडल अधिकारी, उपजिलाधिकारी इकौना रोहित को नामित किया गया है।
इसके अतिरिक्त ब्लाक स्तर पर नोडल अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी तथा केन्द्र प्रभारी सम्बन्धित ब्लाक के एडीओ पंचायत को बनाया गया है। जिला अधिकारी ने कैम्प के आयोजन हेतु सभी तैयारियो को दुरुस्त करने हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है।