संदेहास्पद दशा में मौत से सनसनी, पीएम के लिए गया शव

बदलता स्वरूप लालगंज प्रतापगढ़। कोतवाली के पंडरी निवासी महेन्द्र कुमार वर्मा (46) की संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर रविवार को इलाके में सनसनी फैल गयी। हालाकि पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए मृतक के शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेजवाया। वहीं पत्रकार जगत वर्मा के बड़े भाई के निधन की जानकारी मिलने पर स्थानीय पत्रकारों में भी शोक छा गया। पंडरी निवासी स्व. बाबूलाल के पुत्र जगत वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उनके बड़े भाई महेन्द्र कुमार वर्मा की पत्नी का निधन हो चुका है। महेन्द्र इन दिनों अपनी बहन के घर भदारी कला में रह रहे थे। तेरह मई को महेन्द्र की तबियत खराब हुई तो दो महिलांए पहुंची और इलाज कराने के लिए उसे बाहर ले गयी। रविवार की सुबह महिलांए भाई के शव को एंबुलेंस से लेकर घर पंडरी पहुंची। परिवार के सदस्यों ने जानकारी चाही तो महिलाओं के गोल मटोल जवाब से आशंका उत्पन्न हो गयी। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजवाया। इधर पत्रकार जगत के बड़े भाई के निधन को लेकर साथियों में भी दुख का माहौल देखा गया।