नगर के मतदाताओं में विकास के नाम फिर प्रमोद व मोना के करिश्माई नेतृत्व पर लगी मुहर

प्रमोद तिवारी के बड़े सियासी कद का चला जादू विपक्ष चारो खाने हुआ चित

बदलता स्वरूप लालगंज प्रतापगढ़। लालगंज टाउन एरिया के चुनावी नतीजों को लेकर दूसरे दिन रविवार को नगर की बाजार समेत वार्डों में कांग्रेसियों के चेहरे खिले दिखे। टाउन एरिया में चेयरमैन पद पर लगातार दूसरी बार अनीता द्विवेदी ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल कर दिग्गज कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना के गढ़ माने जाने वाले रामपुर खास में रिकार्डों को बनाए जाने की सियासी परम्परा का भी दबदबा कायम किया है। प्रमोद व मोना समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अनीता द्विवेदी एकतरफा चुनावी फतह हासिल करते हुए विपक्षियों को चारों खाने चित्त कर दिया। बाजार में लोगों में यह चर्चा आम देखी सुनी गयी कि नगर पंचायत के चुनाव में भी क्षेत्रीय विकास व सुरक्षा के माहौल को लेकर लोगों की पसन्द और भरोसा प्रमोद तिवारी और आराधना मिश्रा मोना के ही नाम व काम पर मजबूती से टिकी हुई है। टाउन एरिया के इस चुनाव परिणाम में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की नवनिर्वाचित चेयरमैन अनीता द्विवेदी को कांग्रेस के ही एक बागी ने भी चुनौती दी थी। चर्चा यह भी है कि अभी तक चाहे वह ब्लाक प्रमुख के चुनाव रहें हों या फिर नगर पंचायत के चुनाव रामपुर खास के जनसामान्य के बीच प्रमोद तिवारी के नाम बगावत कहीं टिक नही सका। जनता बागियों को चुनाव में जिस तरह से किनारे लगा दिया करती है उससे यह भी सदंेश उभरा है कि सियासी महत्वाकांक्षा या फिर स्वार्थसिद्धि को लेकर प्रमोद तिवारी से बागी चाहे खुद की ताकत का इस्तेमाल करें या फिर ऐन मौके पर कोई बैनर थामे प्रमोद के विकास और बड़े सियासी कद के सामने बागी और विपक्षी सियासी धूल चाटने को मजबूर हो जाया करते हैं। टाउन एरिया के इस चुनाव के नतीजों ने भी विपक्षियों और बागियों को कुछ ऐसी ही चुभन दे रखी है। लालगंज के इस नगरीय चुनाव में प्रमोद के जादुई करिश्मे और आराधना मिश्रा मोना की घर घर पकड़ के चलते धन बल को भी घुटने टेकने को मजबूर होना पड़ा दिखा। एक निर्दल प्रत्याशी के पानी की तरह पैसा बहाने को लेकर ही भाजपा चुनाव में अपनी वैतरणी पर होने का खयाली पुलाव पकाए हुए थी। नतीजे इस तरह चौकाने वाले आए कि अनीता द्विवेदी का विपक्षी खेमा आपस में ही ऊपर नीचे होने का संघर्ष करता रहा। भाजपा की दुर्दशा यहां तक पहुंच गई कि जिले केे भाजपाई सांसद की प्रतिष्ठा पूरी तरह दांव पर लगने के बावजूद बीजेपी तीसरे पायदान पर औंधे मुंह गिर पड़ी। कांग्रेस के दिग्गज प्रमोद तिवारी ने सिर्फ हर वार्ड में पहुंच कर रामपुर खास के मान सम्मान का हवाला दिया तो विधायक मोना नुक्कड संवाद के जरिए घर परिवार का रिश्ता दोहराया। प्रमोद और मोना के इस दांव पर नकेल कसने के लिए बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता ने भी नामांकन के दिन से लेकर वार्डों में चहल कदमी जरूर की पर वह रामपुर खास किले की एक चूर हिला पाना तो दूर कांग्रेसी किले पर निशान भी न छोड़ सके। चुनाव परिणाम के बाद देर शाम बड़ी जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं व समर्थकों को नगर कैम्प कार्यालय पर सम्बोधित करते हुए कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने दोबारा अध्यक्ष निर्वाचित हुई अनीता की जीत का तोहफा स्वयं तथा राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी की ओर से नगर के दीर्घ कालिक ढांचागत विकास को और मजबूती दिए जाने को लेकर दृढ़ संकल्प जताया। विधायक पुत्र राघव मिश्रा ने भी आभार प्रदर्शन की शैली में लोगों के दिलों में अपनी अलग छाप फिर छोड़ते दिखे। ब्लाक प्रमुख लालगंज इं. अमित प्रताप सिंह पंकज, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू ने भी अनीता की जीत को प्रमोद तिवारी और मोना के विकास कार्यों पर नगर की जनता का मजबूत भरोसा करार दिया। संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल व आभार प्रदर्शन चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने किया। रविवार को विधायक मोना के कैम्प कार्यालय पर दिनभर जीत की गहमा गहमी का माहौल दिखा। प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी तथा केडी मिश्रा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की आगवानी में जुटे दिखे।