स्मार्ट क्लास से बच्चे बनेंगे स्मार्ट
बदलता स्वरूप गोंडा। छात्र-छात्राओं को तराशने का काम गुरूजन करते हैं और बच्चों की मेहनत तथा बेहतर शैक्षिक वातावरण बच्चों को बुलंदियों पर पहुंचाते हैं। यह बात जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने मुजेहना ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेसहूपुर में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करते हुए कही। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि हम बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा का वातावरण दें तो बच्चे अपनी जिंदगी में सब कुछ हासिल कर सकते हैं। उन्होंने स्मार्ट क्लास के उद्घाटन के बाद उसका संचालन भी देखा वहां पर उपस्थित बच्चों से स्मार्ट क्लास से पढ़ाए जाने को लेकर जानकारी ली। स्मार्ट क्लास की व्यवस्था हो जाने पर सभी बच्चे बेहद उत्साहित दिखे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद के पांच विद्यालय कमपोजिट विद्यालय लक्ष्मणपुर जाट, कंपोजिट विद्यालय कर्नलगंज, कमपोजिट विद्यालय छावनी सरकार, उच्च प्राथमिक विद्यालय बेसहूपुर तथा प्राथमिक विद्यालय बेलवा में स्मार्ट क्लास की स्थापना एचडीएफसी बैंक के द्वारा सीएसआर मद से कराई गई है। एचडीएफसी बैंक के परिवर्तन प्रोजेक्ट ने गोण्डा के सरकारी स्कूल्स में स्मार्ट क्लासरूम्स का शुभारम्भ किया। इस पहल के तहत एचडीएफसी बैंक राज्य शिक्षा बोर्ड के साथ मिल कर सरकारी स्कूलों को डिजीटल बनाने के लिए काम कर रहा है। इसके अलावा बैंक ने पाठ्यक्रम आधरित ई-लर्निंग सामग्री वितरित करने के लिए कक्षाओं में डेस्कटॉप्स और प्रोजेक्टर्स जैसे आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर्स स्थापित किए है। इसके अलावा बैंक इन स्कूलों के अध्यापकों को भी डिजीटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के बारे में प्रशिक्षित किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि स्मार्ट क्लास के द्वारा बच्चों को आधुनिक तरीके से परीक्षा देने में काफी मदद मिलेगी छोटे-छोटे बच्चों को तकनीक के बारे में समझने का बेहतर मौका मिलेगा। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मुजेहना विकास मिश्र, खंड शिक्षा अधिकारी मुजेहना, एचडीएफसी बैंक के पीयूष शाही क्लस्टर हेड मोहम्मद शकील गवर्नमेंट इंस्टीट्यूशनल बिजनेस एरिया हेड व ब्रांच मैनेजर मौजूद रहे।