बदलता स्वरूप अयोध्या। लोक कल्याण शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में राष्ट्र निर्माण हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के भावी कर्णधारों के व्यक्तित्व निर्माण के उद्देश्य से संचालित आओ बचपन संवारें अभियान की श्रृंखला के रूप में जगन्नाथ प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज, देवरिया-बारुन के प्रांगण में जेपी अकेडमी के नन्हें नौनिहालों के साथ विद्यार्थी संस्कार संवाद के प्रथम सत्र का आज दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पण के साथ शुभारम्भ हुआ। ईश वंदना के साथ प्रारंभ हुए इस सत्र में जेपी अकेडमी के विद्यार्थियों को स्वस्थ दिनचर्या, सूक्ष्म व्यायाम, योगासन, प्राणायाम, अच्छी आदतें, सफलता के सूत्र और मन को नियंत्रित करने के बारे में ज्ञानवर्धक व मनोरंजक वार्ता के साथ ही ध्यान व संस्कार सिंचन के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण का प्रशिक्षण लोक कल्याण शिक्षण संस्थान के संस्थापक श्री श्रवण कुमार द्वारा दिया गया। इस अनूठे आयोजन के सुअवसर पर जेपी जायसवाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक संजय जायसवाल जे पी एकेडमी के समस्त शिक्षक वर्ग व सहकर्मियों की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal