जेवरात, अवैध असलहा, कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद
बदलता स्वरूप गोण्डा। 24 फरवरी को थाना करनैलगंज क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में चोरी करने आए चार अज्ञात चोरों को परिवार व गांव वालों द्वारा घेराबंदी करने पर चोरों द्वारा फायरिंग की गई जिसमें 2 लोग घायल हुए, जिनका इलाज चल रहा है। जिसके सम्बन्ध में हरीश कुमार मिश्र पुत्र स्व0 श्री कृष्ण नारायण निवासी धमसड़ा थाना कोतवाली कर्नैलगंज द्वारा सूचना दी गयी उक्त सूचना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में घटना का सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी कर्नैलगंज नवीना शुक्ला के नेतृत्व में थाना कर्नैलगंज, थाना कटराबाजार व एस०ओ०जी० की सयुक्त टीमें गठित कर दिनाकं 27.02.2023 को थाना कर्नैलगंज, थाना कटराबाजार व एस०ओ०जी० की सयुक्त टीम द्वारा 02 आरोपी अभियुक्त 01. ज्ञानचन्द्र पासी 02. जंगबहादुर उर्फ जंगू को गिरफ्तार कर जेला भेजा जा चुका है।
आज मुखबिर खास की सूचना पर थाना कर्नैलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत चोरी करने वाला प्रकाश में आया अभियुक्त अमर बहादुर को गिरफ्तार कर लिया गया। तथा उनके कब्जे से चोरी की 01 जोड़ा झुमकी (पीली धातु), 01 जोड़ी पायल(सफेद धातु), रूपये 3500/- नगद, 01 अदद तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस, व एक अदद मोटरसाकिल(PB 10 CJ 3603) बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कर्नैलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal