बड़े मंगलवार पर जमुनहा में वितरित हुआ हनुमान जी का प्रसाद

प्रसाद पाकर धन्य हुए भक्त, कहा कि हनुमान जी हम सबके बिगड़े बनाएं काज

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। ज्येष्ठ मास का हर मंगलवार किसी तीज त्योहार से कम नहीं रहता है। मान्यता है कि आज के दिन हनुमान जी की उपासना करने से साधक को सुख समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है, और जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाती हैं। जेष्ठ मास में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। इस महीने में पड़ने वाले प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ मास में ही भगवान श्री राम की हनुमान जी से भेंट हुई थी। यही कारण है कि इस महीने में हनुमान जी की पूजा करने से साधक को रोग, दोष और अन्य प्रकार के भय से मुक्ति मिल जाती है। वहीं जानकारों के अनुसार आठ चिरंजीवी देवताओं में हनुमान जी का भी नाम है, जिन्हें अमरत्व का वरदान प्राप्त है। हनुमान जी को कलयुग के देवता के रूप में भी पूजा जाता है। ऐसे में ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले हर मंगलवार को लोगों ने हनुमान जी के इस विशेष दिन पर अपने प्रतिष्ठानों में भण्डारे का आयोजन करके भक्तों को प्रसाद का वितरण करते हैं। वहीं दूसरे बड़े मंगलवार को जनपद के जमुनहा बाजार में डॉ.महेश कुमार वर्मा व मनोज कुमार सोनी के निजी प्रतिष्ठान पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में वीर बजरंग बली की पूजन अर्चना के बाद पूड़ी सब्जी ,हलवा,कढ़ी चावल,व बेसन से निर्मित बूंदी का भोग लगाकर भंडारे का आयोजन शुरु किया गया। जिसमें जमुनहा क्षेत्र के विभिन्न गांवो के भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।बाज़ार में स्थित राम जानकी मंदिर युवा कमेटी जमुनहा के कार्यकर्ताओं ने भी मंदिर के सामने भंडारे का आयोजन किया जिसमें आयोजन कर्ता डॉ. महेश कुमार वर्मा,डॉ.रमेश कुमार वर्मा,ग्राम प्रधान अमित पटेल सेमरी तरहर,समाजसेवी रामू हिन्दुस्तानी,मुन्ना लाल सोनी,मनोज सोनी,दीप्तिपुंज गुप्ता, राजा,मंदीप कुमार, गौरव गुप्ता, अनुपम गुप्ता, सचिन गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, मेहुल नाग,हिमांशु गुप्ता,श्याम सुंदर पाठक,पंकज गुप्ता सहित भारी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।