बड़े मंगल पर सुंदरकांड का पाठ कर किया भव्य भंडारा

बदलता स्वरूप गोंडा। आज दूसरे बड़े मंगल पर शहर में जगह जगह चौराहों पर विशाल भंडारा आयोजन कर राहगीरों को जहां एक तरफ प्रसाद के रूप में भोजन कराया गया, वहीं चिलचिलाती गर्मी से राहत देने के लिए जगह जगह लोगों को शीतल जल भी पिलाया गया। इसी क्रम में पोटरगंज स्थित शिवांशु मेडिकल एजेंसी के सामने सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर भव्य भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें लखनऊ रोड होने के नाते राहगीर, मेडिकल कॉलेज के छात्र व तमाम विभाग के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया एवं श्री हनुमान जी को प्रणाम करते हुए कहा कि श्री हनुमान जी कलयुग के असली भगवान हैं सब का कल्याण करते हैं। भंडारे में मुख्य रूप से राजकुमार जायसवाल, आशीष जायसवाल, तारकेश्वर गुप्ता, रामकृपाल गुप्ता, देवेंद्र जायसवाल, डॉ एस पी मौर्या, दिनेश यादव, बच्चा जायसवाल, हनी, मनीष गुप्ता, पंकज गुप्ता राजा बाबू, अमरनाथ शुक्ला, लक्ष्मण, पंकज तिवारी, रजनीश गुप्ता, चंद्रपाल चौधरी, दुर्गेश श्रीवास्तव सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।