बदलता स्वरूप गोंडा। गांधी पार्क में नियमित रूप से चल रही योग कक्षा में योगाभ्यास के साथ-साथ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया इस प्रतियोगिता में योग से संबंधित ज्ञान और विज्ञान, इतिहास एवं करंट अफेयर से संबंधित प्रश्न पूछे गए। इस क्विज कंपटीशन में लगभग 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया । जिसमें प्रथम स्थान श्रीम श्रीवास्तव, द्वितीय स्थान प्रज्ञा और तृतीय स्थान पर दिव्यम एवं तथागत रहे। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा से ही संस्कार, सभ्यता और संस्कृति का विकास होता है। व्यक्ति का व्यकित्व निखरता है।
प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को योग प्रशिक्षक अनिल भट्ट, आशीष गुप्ता, गौरव गुप्ता के साथ-साथ उपस्थित अभिभावकों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन पाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में अक्षिति सिंह, रितिका, अपर्णा, नभ्य सिंह, ओजस्विन, सुप्रिया, सिया, कृष्णा सिंह, कुंज सिंह, पार्थ विश्नोई, अनुभव, नव्या, अवंतिका, आज्ञा, सौम्या, पंछी, पीहू, आध्या, आर्य, वीर, काव्या, देवांश आदि ने सफलता पूर्वक भाग लेकर अपनी कार्य कुशलता का परिचय देने पर उन्हें सम्मानित किया गया।
