बदलता स्वरूप अयोध्या। ज्येष्ठ माह के द्वितीय बड़े मंगलवार को टेढ़ी बाजार चौराहा पर विराट भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वशिष्ट कुंड वार्ड के नवनियुक्त लोकप्रिय युवा पार्षद अनिकेत यादव और पांडे पुरोहित समाज के मुखिया राजेश पांडे रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बजरंगबली के चित्र पर पुष्प अर्पित करके व दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान भंडारा देर शाम से देर रात तक चलता रहा। जिसमें 10 हजार से भी अधिक हनुमान व राम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान युवा पार्षद अनिकेत यादव ने कहा कि अयोध्या राम की नगरी है और मंगलवार को भगवान बजरंगबली का जन्मदिन माना जाता है। ऐसे में भंडारा आयोजित किया गया है, तो वहीं दूसरी ओर पुरोहित समाज के मुखिया राजेश पांडे ने कहा कि आज मंगलवार है, बजरंगबली का शुभ दिन है, इसी के चलते भंडारे का आयोजन किया गया है। इस विराट भंडारे में विशेष योगदान सूरज शर्मा, नवीन शर्मा, गिरधारी लाल शर्मा, मनोज शर्मा, अनिल रावत, पुरोहित प्रदीप पांडेय, राम बरन पांडेय वासुदेव, प्रशांत यादव, दीपक यादव, रविंदर यादव, विमलेंद्र श्रीवास्तव, प्रदीप पांडे,मनोज शर्मा व विपुल सिंह आदि शामिल रहे।
