बदलता स्वरूप अयोध्या। आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज में एनसीसी केन्द्रीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 61 में ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर पी कृष्णा का स्वागत सीएटीसी -61 के कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल संतोष कुमार, डिप्टी कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल एम एस जावेद और कैम्प एडजुडेंट मेजर ज्ञानेश्वर शुक्ला, मेज़र के पी सिंह व ट्रेनिंग आफिसर लेफ्टिनेंट राकेश कुमार मौर्य ने किया।
ग्रुप कमांडर पी कृष्णा ने पूरे कैम्प का बहुत ही सूक्ष्म निरीक्षण किया।
ट्रेनिंग आफिसर लेफ्टिनेंट राकेश कुमार मौर्य ने बताया कि एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षण के लिए कैंप में आये हुए 509 कैडेटों को एल्फा, ब्रेबो, चार्ली और डेल्टा 4 कम्पनियों में बाटा गया है। प्रत्येक कम्पनी में एक कम्पनी कमांडर, एक 2 आई सी, एक प्लाटून कमांडर, तीन एन सी ओ, तीन प्लाटून कमांडर कैडेट को विभाजित किया गया है। कैम्प में कैडेटों को प्रातः 6 बजे पीटी, 7-30 पर ब्रेकफास्ट 8-30 से 12-40 तक सैन्य प्रशिक्षण में ड्रिल, वैपन ट्रेनिंग, फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट, मैप रीडिंग और आपदा प्रबंधन, राष्ट्रीय एकीकरण, लीडरशिप, फायर कन्ट्रोल यातायात सुरक्षा, स्वक्ष भारत मिशन, साईबर सुरक्षा आदि महत्वपूर्ण विषयो पर व्याख्यान के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर पी कृष्णा ने कैडेटों को एन सी सी के फायदे और विभिन्न कैम्पों में ज्यादा से ज्यादा कैडेटों की प्रतिभागिता के लिए कैडेटों को प्रोत्साहित किया। ग्रुप कमांडर ने कैडेटों के साथ चाय पी और कैडेटों की समस्याओं को सुना और अपने अनुभवो को उनके साथ साझा किया। कैडेटों के लिविंग एरिया, मेस आदि का निरीक्षण किया आफिसर मेस में सभी एन सी सी अधिकारियों के साथ भोजन करने के सभी को सी ए टी सी-61के सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई दी। कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल संतोष कुमार ने ग्रुप कमांडर पी कृष्णा के सफल निरीक्षण के उपरांत पूरे कैम्प में समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जितेन्द्र जायसवाल, आफिसर सुरेन्द्र वर्मा, सुबेदार मेजर बहादुर सिंह, बी एच एम जय राम , 13 कम्पनी सीटीओ डॉ नवीन सिंह आदि मौजूद रहे यह कैम्प 13 मई से 22 मई तक संचालित है।