सिरसिया में 511 दिव्यांगों ने सहायक उपकरण के लिए कराया मेजरमेंट
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु वयोश्री एवं एडिप योजना के अन्तर्गत जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र द्वारा एम्लिको के सहयोग से वृद्धजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु 15 से 20 मई तक विशेष कैंप श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज कैम्प के तीसरे दिन बुधवार को विकास खण्ड सिरसिया सभागार में कैम्प का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ विधायक भिनगा इन्द्राणी वर्मा ने फीता काटकर किया। इस कैंप में कुल 511 दिव्यांगों ने सहायक उपकरणों के लिए अपना नाप दिया। इस दौरान विधायक ने पूरे कैम्प का अवलोकन कर जायजा लिया।वहीं विधायक ने कहा कि इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र व एलिम्को कानपुर के सहयोग से जिले में दिव्यांगों के लिए किया जा रहा यह कार्य बहुत सराहनीय है। इस कार्य के पूरा होने के बाद सभी दिव्यांगो को लाभ मिलेगा। सभी विकास खंडों में कार्यक्रम आयोजित होने से दिव्यांगों को आने-जाने की भी समस्या का सामना नही करना पड़ा है। कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण के समय भी इस बात का ध्यान रखा जाए कि दिव्यांगों को आने-जाने की दिक्कत न हो। वहीं कैंप समन्वयक व रेडक्रास चेयरमैन अरुण मिश्र ने बताया कि इस कैम्प में कुल 511 दिव्यांगों की नाप एल्मिको से आए विशेषज्ञों द्वारा लिया जा चुका है। अभी कुछ दिव्यांग बचे है। जिसका नाप लेने के बाद ही कैंप समाप्त किया जाएगा। इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह, कैंप के नोडल अधिकारी के रूप में नामित खंड विकास अधिकारी सिरसिया रामबरन, कैंप प्रभारी एडीओ पंचायत सिरसिया, समाज सेवी रवि त्रिपाठी, प्रधानगण एवं अन्य लोग मौजूद रहे।