कर्मचारियों को मार मार कर किया घायल
बदलता स्वरूप अयोध्या। सिविल लाइन स्थित अवध आर्थो चिकित्सा केंद्र के प्रतिष्ठित वरिष्ठ डॉक्टर अब्दुल सलाम की गैरमौजूदगी पर अस्पताल में तोड़फोड़ व मारपीट के मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों ने निंदा की है। प्रारंभ में ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अरविंद सिंह व सेक्रेटरी डॉ आशीष श्रीवास्तव की अगुवाई में डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी व डीआईजी से मिलकर खुलेआम घूम रहे नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग किया है। प्रतिनिधिमंडल में डॉक्टर आरबी वर्मा डॉ शिवेंद्र सिन्हा वरिष्ठ चिकित्सक सईदा रिजवी अध्यक्ष डॉक्टर अफरोज सेक्रेटरी डॉ आशीष श्रीवास्तव डॉक्टर अब्दुसलाम डॉक्टर सर्जरी जेके पांडे डॉक्टर अरविंद मिश्रा न्यूरो डॉक्टर आरबी वर्मा स्किन डॉक्टर से डॉक्टर अरविंद सिंहआदि शामिल रहे। ज्ञात हो कि 30 अप्रैल की दोपहर को कुछ लोगों कोतवाली नगर जगनपुरा रौनाही थाना क्षेत्र के निवासी अब्दुल कलाम खान व अज्ञात लोगों ने हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर में घुसकर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया विरोध करने पर कर्मचारियों पर प्राणघातक हमला किया तथा मारपीट कर धमकाया लगभग 50000 का नुकसान कर दबंग हमलावर फरार हो गए। जिसकी सूचना डॉक्टर अब्दुल सलाम ने कोतवाली नगर ने की कोतवाली नगर में अपराध संख्या 273/2023 धारा 323, 427, 552 ,504 ,506 उत्तर प्रदेश चिकित्सा परिचर्या सेवा कर्मी संस्था में हिंसा फैलाने के मामले में पुलिस ने नामजद दबंग आरोपियों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी का प्रयास भी शुरू कर दिया है। कोतवाली में दर्ज मुकदमे के मुताबिक दिन के 1-15 बजे रौनाही निवासी अब्दुल कलाम खान अस्पताल में आए और जोर-जोर से चिल्लाते हुए भी गालियां देने लगे अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों रामप्यारे प्रजापति रोहित कुमार राहुल वाल्मीकि को ऑपरेशन थिएटर में घुसकर बाहर ले आए और गैलरी में बेरहमी से मारा पीटा और गला दबाते हुए अस्पताल के बाहर बैठे हाल में लेकर आए वहां भी मारा-पीटा इस दौरान अस्पताल में भगदड़ मच गई इन लोगों द्वारा द्वारा लगभग ₹50000 का नुकसान किया गयाइन लोगों का मुख्य मकसद डॉक्टर अब्दुल सलाम को मारना था लेकिन संयोगवश उस समय अस्पताल में मौजूद नहीं थे।