बदलता स्वरूप लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय सिविल न्यायालय परिसर में आगामी इक्कीस मई को लगने वाली लोक अदालत को लेकर गुरूवार को जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सिविल जज अरविन्द कुमार सिंह ने अधिवक्ताओं तथा सामाजिक संगठनों से पक्षों के मध्य आपसी सुलह समझौते के आधार पर लोक अदालत में निस्तारण को लेकर इसे सफल बनाने का आहवान किया। संगोष्ठी के संयोजक पीएलवी निरंजन प्रकाश तिवारी ने लोक अदालत की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर अधिवक्ता कालिका प्रसाद पाण्डेय, पवन पाण्डेय, जान्हवी प्रताप सिंह, शहजाद अंसारी, देवी प्रसाद मिश्र, जितेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह, संजय ओझा, अंजनी मिश्र, कमलेश तिवारी आदि ने भी अपने सुझाव सौंपे।