जमीनी विवाद में दो पक्षों मे चले लाठी डण्डे, फायरिंग की सूचना पर मचा हडकंप

दोनों पक्षों के चुटहिल हुए रेफर, खूंटा गाड़ने को लेकर हुआ विवाद

बदलता स्वरूप लालगंज, प्रतापगढ़। जमीनी विवाद मे दो पक्षों के बीच चले लाठी डण्डे में दोनों पक्षों से जुडे दो लोगों को गंभीर चोटें आयी है। घटना को लेकर ग्रामीणों मे फायरिंग तथा पत्थरबाजी की भी चर्चा देखी सुनी गयी। हालांकि पुलिस घटना मे फायरिंग से इंकार कर रही है। लीलापुर थाना के तिलौरी गांव में दो पक्षों के बीच पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा है। गुरूवार को दोपहर करीब तीन बजे खूंटा गाड़ने व उखाडने के विवाद मे दोनों पक्ष आमने सामने हो गये। बातचीत बढ़ते हुए लाठी डंडे से मारपीट तक आ पहुंची। मारपीट की घटना में एक पक्ष के तफ्सीर खान 20 पुत्र सईद तथा दूसरे पक्ष के सरवर 28 पुत्र मो. युनुस को सिर व कई जगह गंभीर चोंटे आ गयी। मारपीट की घटना से गांव मे अफरातफरी मच गयी। एक पक्ष के मो. सरवर का आरोप है कि वह अपनी जमीन पर खूंटा गाड़ रहा था कि इस बीच विपक्षी नाजिम ने खूंटा उखाड़ दिया। इसके बाद आरोप है कि विपक्षियों ने उसे घेरकर मारापीटा। घायल सरवर का यह भी आरोप है कि विपक्षियों ने पांच राउण्ड फायरिंग भी की किन्तु यह लोग किसी तरह भागकर जान बचा सके। वही दूसरे पक्ष के तफ्सीर का कहना है कि विपक्षी मिलजुमला जमीन मे उनके हिस्से पर खूंटा गाड रहे थे विरोध करने पर लाठी डण्डे से मारापीटा। घटना को लेकर फायरिंग तथा पत्थरबाजी की जानकारी मिलते ही पुलिस के भी होश फाख्ता हो उठे। आननफानन में पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए लालगंज ट्रामा सेंटर ले आयी। यहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फायरिंग को लेकर हालांकि सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर तथा लीलापुर प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव ने सिरे से नकार दिया।