ग्राम पंचायत बोधीपुर मे लगा किसान चौपाल
बदलता स्वरूप मया बाजार, अयोध्या। कृषि विभाग द्वारा किसानों को कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए शासन द्वारा समय-समय पर दिशा निर्देश जारी किया जाता है जिसके क्रम में मया विकासखंड के किसान सेवा केन्द्र के कर्मचारियों द्वारा ग्राम पंचायत बोधीपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, चौपाल में कृषि विभाग के वरिष्ठ प्राविधिक सहायक शैलेन्द्र कुमार द्विवेदी ने चौपाल में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए वरदान हैं इसका लाभ प्रत्येक किसान को मिले l श्री द्विवेदी ने बताया की जिन किसानों के नाम भूमि है किसी कारण बस जिन किसानों द्वारा एक किस्त प्राप्त हो जाने के बाद रुक गई है अथवा भुलेख अंकन, आधार सीडिंग से संबंधित कुछ तकनीकी कमियां हैं उसके क्रम में प्रत्येक ग्राम पंचायतवार चौपाल लगाकर घर-घर जाकर सही किया जाएगा l कृषि विभाग हमेशा किसानों के हित को देखते हुए चौपाल का आयोजन करती हैं l प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समस्याओं के समाधान हेतु आयोजित होने वाले कैंप की तिथिवार/ग्राम पंचायतवार जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि के पात्र लाभार्थी जिनको किसी भी कारणवश किश्त नहीं प्राप्त रही है, से जुड़ी हुई समस्त समस्याओं के समाधान हेतु ग्राम पंचायत वार विकासखंड मया में दिनांक 22 मई से 10 जून तक कैंप का आयोजन होना है। जिसकी जानकारी कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी ग्राम में चौपाल लगा कर दे रहे हैं जिससे पीएम किसान से जुड़ी समस्या का इस अभियान के दौरान संपूर्ण समाधान हो सके। उपस्थित किसानों से अपील किया कि आयोजित कैंप की जानकारी ग्रामवासियों में प्रसारित कर दे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्याम सिंह, कृषक शिव कुमार, अंजनी कुमार, राजेश कुमार, महेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।