अयोध्या में सहादतगंज से नया घाट के बीच राम पथ निर्माण में भारी लापरवाही-तेज नारायण पांडे

बदलता स्वरूप अयोध्या। समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने अयोध्या में सहादतगंज से नया घाट तक 13 किलोमीटर राम पथ निर्माण कार्य में घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा अयोध्या में राम पथ निर्माण कार्य में जगह जगह सड़कें खोद कर गहरा गड्ढा कर दिया गया है। जिससे शहर में पानी और बिजली की लाइन कट गई है जिससे पूरे शहर में इस भीषण गर्मी में लोग पानी और बिजली के लिए तरस रहे हैं। शहर के अंगूरी बाग कॉलोनी में तीन दिन से पानी नहीं आ रहा है, इससे त्रस्त होकर स्थानीय लोग आज सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए। उन्होंने आरोप लगाया सड़कों पर धूल मिट्टी के गुबार से स्थानीय लोगों का चलना दूभर हो गया है, धूल मिट्टी से लोग बीमार हो रहे हैं। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि आज बच्चो का स्कूल जाना दुबर है, बच्चों को स्कूल जाने में परेशानियां आ रही हैं, सड़क के दोनों तरफ काफी दिनों से गहरे गहरे गड्ढे खोदे जाने से सड़क के किनारे घरों की नींव दिखने से मकानों को गिरने का खतरा बना है लेकिन शासन-प्रशासन इस मामले में मूकदर्शक बना हुआ है और पूरे अयोध्या नगर निगम की जनता परेशानी का सामना कर रही है।