सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत 18 बाढ़ चौकियां की हुई स्थापना-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया है कि जनपद में सम्भावित बाढ़ 2023 की स्थिति में समुचित बचाव एवं राहत कार्य एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं आवश्यक रूप से सुनिश्चित कराये जाने हेतु गत वर्ष के भांति ही इस वर्ष भी जनपद में चिन्हित 18 बाढ़ चौकियों की स्थापना कर बाढ़ चौकी प्रभारियों की भी तैनाती की गई है। उन्होने बताया कि तहसील भिनगा अन्तर्गत बाढ़ चौकी क्रमशः प्राथमिक विद्यालय गोठवा में उपायुक्त स्वतः रोजगार राजीव कुमार मो0 न0-9453087557, राम दुलारे ह0 इण्टर कालेज भंगहा में जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह मो0 न0-9506179651, साधन सहकारी समिति तिलकपुर/भकलाघाट पुलिस चौकी में जिला कृषि रक्षा अधिकारी विजय कुमार मो0न0-9452618132, ग्राम सचिवालय गुलरा पटना खरगौरा में श्रम प्रवर्तन निरीक्षक दिनेश कुमार मो0न0-9125116141, प्राथमिक विद्यालय रेहली विशुनपुर/रमन सिंह के भट्ठे पर जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी रोशन लाल पुष्कर मो0 न0-8418850755 को बाढ़ चौकी प्रभारी के रूप में तैनात किया गया है।
तहसील इकौना अन्तर्गत बाढ़ चौकी क्रमशः बाढ़ चौकी क्रमशः प्राथमिक विद्यालय रामगढी सेहनिया में बांट माप निरीक्षक अश्वनी कुमार मो0न0-9889082889, प्रा0पा0 पुरूषोत्तमपुर गिलौला में वाणिज्य कर अधिकारी योगेन्द्र कुमार मो0 न0-8299786998, पंचायत भवन सेमगढ़ा में उपायुक्त उद्योग जे0एन0 यादव मो0न0-9452080272, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इकौना में सहायक निदेशक मत्स्य सुरेश कुमार मो0न0-9410064292, जूनियर हाईस्कूल सेमरी तरहर में जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी मो0 न0-8737800489, प्रा0पा0 भोजपुर इकौना में ए0आर0 कोआपरेटिव प्रेम चन्द्र प्रजापति मो0 न0-8004585662, प्रा0पा0 कटरा इकौना में जिला विद्यालय निरीक्षक सन्त प्रकाश मो0 न0-9454457338, शारदा इण्टर कालेज लालपुर प्रहलादा सोनवा में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव खड़ायत मो0 न0-9534678954 को बाढ़ चौकी प्रभारी के रूप में तैनात किया गया है।
वहीं तहसील जमुनहा अन्तर्गत बाढ़ चौकी क्रमशः बाढ़ चौकी प्रा0वि0 बहोरवा मल्हीपुर में जिला विकास अधिकारी रामसमुझ मो0 न0-9454464852, विकास खण्ड कार्यालय जमुनहा में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुभाष भारती मो0 न0-9415386017, प्रा0वि0 लालबोझा दर्वेशगांव में भूमि संरक्षण अधिकारी शिशिर वर्मा मो0 न0-9411209841, आदर्श लघु माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर बनगई में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह मो0 न0-9129202178 एवं प्रा0पा0 लक्ष्मन नगर में भूमि संरक्षण अधिकारी डी0पी0ए0पी0 रचित चौहान मो0 न0-7987088486 को तैनात किया गया है, जो सम्भावित बाढ़ 2023 के दृष्टिगत अपने-अपने बाढ़ चौकियों एवं उनसे सम्बन्धित ग्रामों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायेंगे।