बदलता स्वरूप गोंडा। शहर के आवास विकास कॉलोनी की रहने वाली छात्रा समृद्धि अग्रवाल ने सीबीएसई हाईस्कूल में 96 प्रतिशत अंक लाकर पूरे जिले में नाम रोशन कर परचम लहराया है। छात्रा के पिता सुनीत अग्रवाल एवं माता रेखा अग्रवाल ने बताया कि बेटी की प्रारंभिक शिक्षा फातिमा इंटर कॉलेज से शुरू हुई और अनवरत वहीं से चल रही है। इस कामयाबी पर उन्होंने कहा कि बेटी की मेहनत, लगन व कालेज के शिक्षकों व प्रबंधन की देन है, जिसके कारण हमारी बेटी को सफलता मिली है। समृद्धि ने बताया कि आगे चलकर वह न्यायिक क्षेत्र में जाकर देश की सेवा करना चाहती है।
