एच आर इंटर कॉलेज उतरौला में मेधावी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
बदलता स्वरूप बलरामपुर। एच आर इंटर कॉलेज उतरौला में बोर्ड मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हाई स्कूल इंटरमीडिएट के टॉप टेन मेधावी को सम्मानित किया गया है विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर अंसार अहमद ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मेधावी को मेडल पहनाकर सम्मानित किया है उन्होंने कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाओं को लक्ष्य तक पहुंचाना है इसी को लेकर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉप टेन मेधावी को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
एच आर ए इंटर कॉलेज सभागार में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉप टेन मेधावियों को मेडल मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र के साथ स्कॉलरशिप का चेक देकर सम्मानित किया गया है समारोह में प्रबंधक अंसार अहमद खान ने कहा कि मेधावी सम्मान समारोह से छात्रों के हौसले बुलंद होते होंगे और उन्हें आगे ऐसे लक्ष्य हासिल करने का अवसर मिलेगा और उन्होंने कहा कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी निश्चय ही आगे बड़ी उपलब्धि हासिल कर नाम रोशन करेंगे । सम्मान समारोह में हाईस्कूल के शिवनाथ कटियार और अखिल कुमार गुप्ता जो जिले के टॉप टेन में क्रमशः चौथा और सातवां स्थान प्राप्त किया जबकि इंटरमीडिएट के बिलाल खान ने नौवां स्थान प्राप्त किया साथ ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के बच्चों के नाम का मेडल,सर्टिफिकेट और मोमेंटो आज देकर सम्मानित किया गया तथा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में विषय अनुसार ज्यादा नंबर पाने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया ।इंटरमीडिएट मेधावी छात्र अब्दुल रब,राम गोपाल प्रजापति, आदर्श गुप्ता, अरमान अली खान, हेबा खान, मोहम्मद नफीस, सत्येंद्र, फैजुर रहमान, अमित कुमार विमल, अक्षय कुमार विश्वकर्मा, एहतेशाम हसन, रंजना, मसीहुद्दीन, मोहम्मद शारिम, नूर शमा सहित
हाई स्कूल के मेधावी छात्र
जैनुद्दीन अहमद,अर्जुन प्रसाद, प्रियांशु गुप्ता, रविंद्र कुमार वर्मा, विकास भारती, जया सोनी, मुस्कान निषाद,लव कुश,अनुज कुमार यादव, अब्दुल्ला अहमद खान, दुर्गेश यादव, शिफा खान मोहम्मद अहमद शामिल रहे हैं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal