बदलता स्वरूप गोण्डा। कांग्रेस भवन में जनपद के नवागत जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा द्वारा 21 मई को पड़ने वाली पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को लेकर कांग्रेस भवन में बैठक की। तैयारी बैठक में जिलाध्यक्ष ने समस्त कांग्रेस जनों से कार्यक्रम में आने का आवाहन किया,और अपने विचारों से स्व. राजीव जी के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की चर्चा की। आम जनता तक पुनःपहुंचाने की अपील करते हुए कहा कि आज हमें नफरत की दुकान को खत्म कर मोहब्बत की दुकान खोलकर देश के तरक्की एवं आम जनों के जरूरतों की चीजों को महंगाई से निजात दिलाने के लिए संकल्पित होने एवं महंगाई को नियंत्रण में रखे जाने की लड़ाई लड़नी होगी। क्योंकि आम आदमी महंगाई की मार झेल रहा हैं। खुशहाल जिंदगी को नहीं जीने में, पस्त होकर मजबूरी में जी रहा है। बैठक में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सहकारिता प्रकोष्ठ के महामंत्री जटाशंकर सिंह, जिला प्रवक्ता शिव कुमार दुबे, महामंत्री बाबा राम सिंगार भारती, ब्लॉक अध्यक्ष मनकापुर शिव बहादुर सिंह, दुर्गा प्रसाद मौर्या, अनिल कुमार दुबे, रमाशंकर सिंह आदि उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal