गोण्डा। रेलवे स्टेशन कैन्टीन के निकट पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन, गोण्डा शाखा की विशेष बैठक हुई जिसको अध्यक्षता के एन पाठक जी ने किया तथा सर्वसम्मति से उन्हे संरक्षक चुना गया। बैठक को केन्द्रीय संगठन से आए अमिय रमण कार्यकारी अध्यक्ष ने सम्बो धित किया और कहा कि 1-1-26 से लागू होने वाले 8वें वेतन आयोग गठन मे सरकार विलम्ब कर रही है क्योकि इसके पहले के वेतन आयोग तीन वर्ष पूर्व जनवरी फरवरी माह मे हो जाता था। उन्होने कहा कि सरकार को पेंशनर्स के हितो का ध्यान
रखना ही होगा क्योकि हर
पेंशनर के साथ 10 से 12 लोगो के परिवार का कुनबा है तथा पेंशनर्स की संख्या सेवारत से अधिक होने की वजह से इनके पास बहुत बडी वोटिग पावर है। बैठक को जे पी द्विवेदी, जे एस थापा, जी सी श्रीवास्तव, बलबीर आदि ने सम्बोधित करते हुए पेशनर्स एकता पर बल दिया। बैठक के अन्त मे पदाधिकारियो के चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न की गई जिसमे अध्यक्ष जय प्रकाश धर द्विवेदी, उपाध्यक्ष जान सिंह थापा, शाखा मंत्री बल बीर श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष जी सी श्रीवास्तव निर्विरोध निर्वाचित हुए।इसके अलावा उपसचिव एन के भटनागर, संगठन मंत्री गोपाल शर्मा एवं सहायक मंत्री मोहम्मद अली सर्व सम्मति से चुने गये।
बैठक मे काफी संख्या मे पेंशनर्स उपस्थित थे जिसमे
साधु सरन मिश्रा, मुहम्मद अली, लल्ली देवी, कृष्ण मोहन, के एन पाठक, एन के भटनागर, पारस नाथ शुक्ला, फतेह बहादुर, जान मोहम्मद, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, रघुनाथ प्रसाद, मुन्शी यादव, सायरा बानो, राम गोपाल, खुदीजा बानो, जे एस थापा, एम एच सिद्दीकी, मो अजीज खान प्रमुख थे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal