बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव की अध्यक्षता में विशेष किशोर पुलिस इकाई (एस.जे.पी.यू) की मासिक बैठक की गई। बैठक में यासूफ ( चाइल्ड लाइन), सत्यवान शेखावत(युनिसेफ) द्वारा किशोर न्याय अधिनियम 2015, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष व सदस्य दिनेश सोनी, विश्राम पासवान द्वारा बाल श्रम को रोकना व पॉस्को एक्ट के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। साथ ही साथ बाल श्रम को रोकने व उनके कल्याण के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को भी विस्तार से बताया गया। उनके द्वारा बताया कि यदि किसी बाल अपचारी द्वारा कोई घटना कार्य की जाती है तो अधिनियम में दिए गए प्रावधानों के अनुसार ही कार्यवाही अमल में लाई जाए । सभी बाल कल्याण अधिकारियों को क्षेत्र में जाकर उन योजनाओं के बारे में जनमानस को जागरूक करने हेतु बताया गया। जिससे योजना का लाभ सभी को प्राप्त हो सके। तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी,कर्मचारीगणों को बताया कि जनपद में बाल अपराध रोकनें के लिये विशेष किशोर पुलिस इकाई को भी क्रियाशील किया जाए। जनपद में यदि कोई परित्यक्त नवजात शिशु किसी भी स्थान पर मिलता है तो उसे तत्काल उचित देखभाल हेतु नजदीकी अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ से स्वास्थ्य परीक्षण कराकर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। बाल कल्याण समिति को निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक थानों से समन्वय बनाकर बाल अपराधियों की सूची अवश्य लेते रहें तथा कार्यस्थल पर कामकाजी महिलाओं के सभी प्रकार के उत्पीड़न को रोकने हेतु विशेष बल दिया जाये,इसके अलावा उनके द्वारा बाल श्रम, बाल विवाह व देह व्यापार आदि को रोकना व बाल अपचारी की देख-रेख व सुरक्षा-संरक्षा आदि के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस दौरान प्रदीप कुमार (निरीक्षक एसएसबी), प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सुरेन्द्र कुमार शर्मा,प्रभारी ए.एच.टी.यू पंकज कुमार मय टीम, बाल संरक्षण इकाई के समस्त पदाधिकारीगण, समस्त थाना में नियुक्त बाल कल्याण अधिकारी , ओंमकार नाथ चौधरी (इन.जी.ओ), सामाजिक कार्यकर्ता तारिक सरवर (एक्शन एट) सहित सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
