जनपद में 1986 दिव्यांग होंगे लाभान्वित
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिले में अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसायटी व जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देश पर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित दिव्यांग पुनर्वास केंद्र व एल्मिको की तरफ से संचालित कैंप का समापन आज मुख्य अतिथि आई.आर.एस,उपायुक्त अप्रत्यक्ष कर, गुजरात पारसमणि त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होने कैंप व दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का अवलोकन किया। वहीं पारसमणि त्रिपाठी ने कहा कि जनपद श्रावस्ती के हर ब्लाक और जिला चिकित्सालय पर दिव्यांगों के लिए कैंप लगाकर दिव्यांगजनों को उनके घर के पास ही मेजरमेंट सुविधा उपलब्ध कराकर कृत्रिम अंग प्रदान करवाना बहुत सराहनीय कार्य है इस पहल से जनपद के दिव्यांगजनों का जीवन यापन आसान होगा।
संस्था के चेयरमैन अरुण कुमार मिश्र ने बताया की इन श्रृंखलाबद्ध कैंपों में अब तक 1986 दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया है। जिन्हें लगभग 25 लाख के अंग निःशुल्क दिये जायेंगे। यह कैंप 15 मई से चल रहा है। 15 मई को हरिहरपुररानी, 16 मई को जमुनहा,17 मई को सिरसिया, 18 मई को गिलौला व 19 मई को इकौना में कैंप लगाये गये थे। जिसमें इकौना व गिलौला में कम पंजीकरण हुये हैं, इसलिए जो दिव्यांग किसी कारण से छूट गये है। वह जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर आकर अपना आधार, दिव्यांग प्रमाण पत्र व आय की प्रतिलिपि जमा कर सकते हैं ऐसे छूटे लोगों के लिए एक नियत तिथि पर कैंप लगाकर उनका पंजीकरण कर दिया जायेगा। आज के कैंप में समाजसेवी चंदन मिश्र व पवन शुक्ला ने अपने वाहनों से दिव्यांगों को कैंप में लाकर उनका पंजीकरण करवाया। इस अवसर पर सोसायटी के सचिव व डी.डी.आर.सी के संचालक, सी.एम.एस डॉ. एच.पी. शाही, डॉ.ध्रुव कुमार मिश्र, डॉ.श्याम जी मिश्र, सचिव डॉ.संत प्रकाश, कोषाध्यक्ष रवि मिश्र सहित भारी संख्या में लाभार्थीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal