अवैध कब्जे से त्रस्त ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, दिया शिकायती पत्र

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद के विकास खण्ड जमुनहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुनहा भवनियापुर के विधायक पुरवा गांव में सरकारी जमीन पर हुए अवैद्ध कब्जे के खिलाफ ग्रामवासियों ने मोर्चा खोलते हुए ने उपजिलाधिकारी जमुनहा को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत जमुनहा भवनियापुर के मजरा विधायक पुरवा में कलकलवा गाँव के निवासी केवल राम, राम धन पुत्रगण अंगनू कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत की खाली पड़ी जमीन पर छप्पर रखकर पशुपालन करने लगे, उसके बाद राम निवास यादव के घर के बगल से मुख्य मार्ग,जो कि जमुनहा व मनकौरा को जोड़ती है उसको अवरोध उत्पन्न करते हुए रात के अंधेरे में उसपर ईंट की दीवाल खड़ा कर दिया। वहीं ग्राम पंचायत की लगभग 3 विश्वा जमीन पर भी अपने दबंगई के बल बूते कब्जा करके रास्ते को बंद कर दिया है, जिसके कारण ग्रामीणों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जब ग्रामीणों ने मार्ग को खाली करने की बात की तो दबंगो का पारा सातवे आसमान पर चढ़ गया।जिससे त्रस्त ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम जमुनहा को शिकायती पत्र देकर मौके पर जाकर जांच करके पंचायत की जमीन को अवैद्ध कब्जे से मुक्त कराने की गुहार लगाई है।