संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न

बदलता स्वरूप बस्ती। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील बस्ती सदर में सम्पन्न हुआ। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है, उनका निस्तारण एक सप्ताह के भीतर अवश्य कर दिया जाय।  उन्होने यह भी निर्देश दिया कि आईजीआरएस के प्रकरण को समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करें तथा प्रतिदिन पोर्टल को अवश्य देखें, जिससे शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल उसका निराकरण हो सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर विनोद कुमार पाण्डेय ने भी लोगों की शिकायतों को सुना।
तहसीलदार राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 93 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 13 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें मुख्य रूप से राजस्व विभाग की 42, पुलिस के 19, विकास विभाग की 17 तथा अन्य विभागों की 15 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इस अवसर पर सीएमओ डा. आर.पी. मिश्रा, उप कृषि निदेशक अनिल कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, बीएसए डा. इन्द्रजीत प्रजापति, उद्यान अधिकारी संतोष दुबे तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।