बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में मनरेगा महिला मेट की जिलाध्यक्ष जाफ़रीन बानों ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर दबंग प्रधान पर कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के अनुसार गिलौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत लम्खीभारी गाँव की निवासी जाफ़रीन बानों पुत्री नफीस अली मनरेगा महिला मेट के पद पर नियुक्त हुई है। उसी के कार्यों को सम्पादित करने के लिए शनिवार को सुबह 9 बजे वो अपने कार्य को देखने कार्य स्थल पर गई,जहां मेट ने देखा कि समय होने तक कोई मजदूर नहीं आए हैं। तभी ग्राम पंचायत के प्रधान हज़रत अली पुत्र लतीफ अली भी वहीं पहुंच गए। जिनसे मेट ने शिकायत किया कि कोई मजदूर कार्य करने के लिए नहीं आया है, जिसपर ग्राम प्रधान ने कहा कि तुम्हारे स्थान पर दूसरे महिला मेट की नियुक्ति कर लिया है।जब इसकी वजह महिला मेट ने पूँछी तो दबंग प्रधान ने धमकी देते हुए कहा कि अब तुम यहाँ दिखाई न देना,और अगर कहीं मेरी शिकायत करने के लिए जाओगी तो जान से मार देंगे, मेरे पास बदमाशों की कमी नहीं है। जिसको लेकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पहुंचकर तहरीर दी है, और उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
