तैयारियां पूरी,आज से प्रारम्भ होगा महोत्सव

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया है कि श्रावस्ती विकास एवं संरक्षण समिति के तत्वावधान में श्रावस्ती महोत्सव का आयोजन 22 से 24 मई के मध्य जनपद मुख्यालय भिनगा में स्थित जिला पंचायत के निकट मैदान में किया जायेगा। सोमवार से आयोजित होने वाले श्रावस्ती महोत्सव कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। श्रावस्ती महोत्सव कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिन 22 मई को महोत्सव का दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ, शंखनाद,गीता पाठ सुरभारती निगम विद्यापीठ गुरूकुल संस्कृत विद्यालय गिलौला द्वारा किया जायेगा, भिक्षु-भिक्षु थेरो बोधिसत्व महाविहार द्वारा बुद्ध वंदना तथा विद्यालय भचकाही द्वारा राज्यों के सांस्कृतिक पक्ष को दर्शाती हुई झांकी का प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हरिहरपुररानी की छात्राओं द्वारा देश भक्ति नृत्य, माण्डवी शुक्ला ग्रुप जगतजीत इन्टर कालेज इकौना द्वारा नृत्य नाटिका, प्रभाकर पाण्डेय अधिवक्ता द्वारा बांसुरी वादन, थारू जनजाति लोकनृत्य, आशा-आंगनबाड़ी गोष्ठी, स्कूल चलो अभियान पर नाटिका, कम्पोजिट मोहरनिया कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सिरसिया की छात्राओं द्वारा देश भक्ति नृत्य, पुलवामा हमले पर नाटिका राजकीय हाई स्कूल भचकाही, लोकनृत्य राजकीय इन्टर कालेज भिनगा, सूफी,देशभक्ति गीत अरूण राठौर इकौना, नृत्य,योगा आश्रम पद्यति विद्यालय भिनगा, सूफी,देशभक्ति गीत मो. मिज्जन खां बहराइच, देशभक्ति गीत मो. शमीम अंसारी भिनगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग तथा संस्कृति विभाग के कालाकरों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त दिनांक 22 मई को श्रावस्ती महोत्सव में भजन संध्या हेमन्त बृजवासी द्वारा एवं आनन्द श्रीवास्तव एण्ड ग्रुप द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।