बदलता स्वरूप बस्ती। प्रदेश के विशेष सचिव, खाद्य एवं रसद विभाग आर.बी. सिंह ने अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा बैठक किया। समीक्षा में उन्होने पाया कि पी.सी.एफ. व पी.सी.यू. के केन्द्रों पर खरीद कम है। उन्होने इस पर असंतोष व्यक्त करते हुए संभागीय खाद्य नियंत्रक अधिकारी को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष खरीददारी सुनिश्चित करें। उन्होने कम खरीद वाले केन्द्रो पर चर्चा करते हुए कहा कि उ0प्र0 सरकार किसानों की आय को दुगनी करने के लिए उनके भविष्य को सुनहरा करने के लिए तरह-तरह का प्रयास कर रही है। बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला खाद्य प्रशिक्षण अधिकारी, डी.एस.ओ, डीसी फूड उपस्थित रहे।