बदलता स्वरूप बस्ती। मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत माटीकला से जुड़े महिला, पुरूष कारीगरों को स्वरोजगार उद्योग स्थापित कराने हेतु जनपद को 05 इकाई 21 लाख का लक्ष्य प्राप्त है। उक्त जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पी.एन. सिंह ने दी है। उन्होने बताया कि इसमें 10 लाख तक का बैंक के माध्यम से वित्त पोषण कराया जाता है, तथा शासन द्वारा पुँजीगत मद में 25 प्रतिशत तक मार्जिनमनी अनुदान देने का प्राविधान है। उन्होने बताया कि योजना का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्ति माटी कला से जुड़े कारीगर की उम्र 18 से 55 वर्ष तक है, वे दिनांक 10 जून 2023 तक अपना प्रत्यावेदन जिला ग्रामोद्योग कार्यालय निकट विकास भवन में जमा कर सकते है। आवेदन करने के लिए 04 फोटो, आधार कार्ड, निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र एवं राशन कार्ड आवश्यक है। तहसीलदार से कारीगरों को तालाब से माटी निकाने के लिए पट्टा दिलाने की कार्यवाही की जायेगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal