पेट्रोल डालकर युवक को जलाने वाला आरोपी 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार

बदलता स्वरूप धानेपुर-गोंडा। घर के बाहर सो रहे व्यक्ति को जिन्दा जलाने का प्रयास करने वाले आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार भी कर लिया गया। घटना 20/21 मई की मध्य रात्रि थाना धानेपुर क्षेत्र के अन्तर्गत गणेशपुर ग्रन्ट के ग्राम लोनियन पुरवा का है जहां का निवासी सत्यनरायण अपने मकान के बाहर सो रहा था। उसी बीच उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। लोगों ने उसे बचाया तब तक वह जलकर गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बर्न वार्ड में उसका इलाज चल रहा है। सीओ सदर शिल्पी वर्मा ने बताया कि पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार भी कर लिया गया है। आरोपी अभियुक्त छट्ठेराम चौहान को गुमड़ी पुल के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा पुरानी रंजिश के चलते यह घटना कारित करने हेतु बताया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उ0नि0 अमरनाथ मय टीम शामिल रहे।